फिर भूकंप से दहला फिलीपींस, 15 दिन में तीसरा बड़ा झटका लगा

Thursday, Oct 31, 2019 - 10:04 AM (IST)

मनीलाः फिलीपींस गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। इस भूकंप का असर दक्षिणी फिलीपींस मिंडानाओ द्वीप पर देखने को मिला। भूंकप में हुए नुकसान के बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं आई है। इससे पहले फिलीपींस में 2 दिन पहले मंगलवार सुबह भूकंप आया था।

 

इस भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी फिलीपींस रहा। 17 अक्टूबर 2019 को दक्षिणी फिलीपींस मिंडानाओं द्वीप 6.4 की तीव्रता से भूकंप आया था। इसमें कम से 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही 60 लोग घायल हो गए थे। मंगलवार 22 अक्टूबर 2019 को निकोबार समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 5.8 रही।

 

भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में भूकंप के झटके काफी महसूस किए जाते हैं। पिछले महीने आए भूकंप में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें ध्वस्त हो गई थी।

Tanuja

Advertising