भारतीय मूल के व्यक्ति को मिला खुद की मौत का पत्र, जानिए पूरी वजह

Saturday, Jun 11, 2016 - 06:26 PM (IST)

लंदन: मानचेस्टर में भारतीय मूल का एक व्यक्ति उस समय स्तम्ध रह गया, जब उसे उसके स्थानीय काउंसिल से पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उसके निधन पर संवेदना जताई गई थी। मदन लाल खोसला को इसके बाद एक नौकरी केंद्र में अपने पासपोर्ट के साथ सम्पर्क करना पड़ा ताकि वह यह साबित कर सकें कि वह अभी भी जिंदा हंै।  83 वर्षीय खोसला नेे कहा, ‘‘क्या होता यदि मैं बाहर होता और किसी और ने पत्र खोला होता। वे सोचते कि मेरी मृत्यु हो चुकी है। जब मैंने पत्र खोला तब मुझे खुद को चिकोटी काटनी पड़ी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी भी इसको लेकर बहुत नाराज है। इसने हम दोनों को तकलीफ और तनाव दिया है।’’ मानचेस्टर सिटी काउंसिल ने खोसला के काउंसिल का कर सहायता भुगतान रद्द कर दिया था जो कि वृद्धों को दिया जाता है। काउंसिल ने उनकी पत्नी को संवेदना जताने के लिए पत्र लिखा।’’ काउंसिल ने दावा किया कि गलती ब्रिटेन के कार्य एवं पेंशन विभाग केे चलते हुई। काउंसिल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने खोसला और उनके परिवार से उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।’’
Advertising