मैक्रों ने की ट्रंप से बातचीत, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी रवैये से नाराज

Sunday, May 13, 2018 - 12:03 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने मित्र और सहयोगी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और कहा कि वह ट्रंप के ईरान परमाणु समझौते से अलग हटने के निर्णय के बाद मध्य पूर्व में तनाव को लेकर बहुत चिंतित हैं। मैक्रों के कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने आज बातचीत की और फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्षेत्र में ‘ स्थायित्व को लेकर अपनी गहरी ङ्क्षचता ’ व्यक्त की। मैक्रों ने ईरान की परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए 2015 में हुये वैश्विक करार से हटने के ट्रंप के निर्णय पर गहरा विरोध जताया। हाल के दिनों में ईरान और इस्राइल के बीच तनाव और बढ़ा है।           

मैक्रों और ट्रंप ने व्यापार के मुद्दे पर भी चर्चा की। यूरोपीय सरकारें ईरान के साथ अरबों डॉलर के व्यापार को बचाने का संघर्ष कर रही हैं जो 2015 में हुये समझौते के तहत है। इसके अलावा , फ्रांस और यूरोपीय संघ ट्रंप के स्टील और एल्यूमीनियम टैरिफ से छूट के लिए वाशिंगटन पर दबा रहे हैं। 

Isha

Advertising