3 मिनट में लग्जरी कारें बना दी कबाड़, देखें गाड़ियों का हाल

Wednesday, Feb 07, 2018 - 05:46 PM (IST)

मनीलाः अगर आप कार प्रेमी हैं तो  आपको ये जानकर थोड़ी तकलीफ हो सकती है कि कैसे करोड़ों की कीमत वाली कारों को 3 में कबाड़ में बदल दिया गया।  दरअसल उठाया फिलीपींस के मनीला ऐंटी-करप्शन विभाग ने जिसने ड्राइव के तहत गैर-कानूनी ढंग से लाई गई कारों को बुल्डोजर के नीचे कुचल दिया।

फिलीपींस  के वित्तमंत्री कार्लोस डोमिंगुएज ने कहा कि ये कारें बगैर टैक्स का भुगतान किए देश में लाई गई थी।कुचली गई कारों की संख्या 20 थी। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते खुद इस मौके पर मौजूद थे। इनमें कुछ कारों की कीमत 1,15,000 यूएस डॉलर (लगभग 74 लाख रुपए) थी। वहीं पिछले साल फिलीपींस  में 2.3 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 15 करोड़ रुपए) कीमत की करें जब्त की गई थी। रॉड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि इन्हें स्टील के खरीदारों को दिया जाए। वे इन कारों कारो रख नहीं सकते, वे इससे खिलौने बना सकते हैं। 

Advertising