पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के नए मुखिया बनेंगे असीम मुनीर

Monday, Oct 01, 2018 - 10:52 AM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान में सेवानिवृत्त होने जा रहे लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार के बाद उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का नया प्रमुख नियुक्त करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार सोमवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नवीद के अलावा पाकिस्तानी सेना के चार अन्य जनरल भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें लेफ्टिनेंट जनरल नजीर अहमद बट, लेफ्टिनेंट जनरल मियां मोहम्मद हिलाल हुसैन, लेफ्टिनेंट जनरल गयूर महमूद और लेफ्टिनेंट जनरल हिदायत उर रहमान शामिल हैं।

नवीद मुख्तार को 11 दिसंबर, 2016 को ISI महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने छह जनरलों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी है। प्रोन्नति पाने वाले सैन्य अफसरों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, मेजर जनरल शाहीन मजहर, मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मोहम्मद अदनान और मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनरल मुनीर को ISI का नया मुखिया बनाए जाने की संभावना है। नए ISI प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे। सेना प्रमुख बाजवा और मौजूदा ISI प्रमुख नवीद मुख्तार ने शुक्रवार को इमरान खान से मुलाकात की थी। आम तौर पर सेना प्रमुख प्रधानमंत्री के पास तीन नाम भेजते हैं और इनमें से किसी एक को प्रधानमंत्री द्वारा ISI प्रमुख नियुक्त कर दिया जाता है।

Tanuja

Advertising