3 साल पहले अकेला छोड़ गए थे मालिक, आज भी इंतजार में बैठा है ये बेजुबान

Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अगर वफादारी की बात होती है तो सबसे पहला नाम कुत्ते का आता है। मनुष्यों का सबसे वफादार जानवर कुत्ते को ही माना गया है और कई बार यह साबित भी हो चुका है। कुछ ऐसा ही मामला चीन में भी देखने को मिला, जहां एक कुत्ता 3 साले से अपने मालिकों के घर वापस लौटने का इंतज़ार कर रहा है। 

यह किस्सा है चीन के शियान शहर का जहां  एक रेजिडेंशल कॉम्पेक्स में साउथ कोरिया के शख्स रहते थे। साल 2017 में वह अपने देश वापस चले गए लेकिन वह अपने कुत्ते हीझी को साथ नहीं ले जा सके। ​हैरानी की बात है तीन साल का लंबा वक्त गुजरने के बावजूद भी हीझी अपने मालिकों को नहीं भूला और आज भी उनका इंतज़ार का रहा है। 

 

यह कहानी तब सामने आई जब पिछले दिनों कुछ अधिकारी हीझी को अवारा समझा कर उसे उठाने आए। हालांकि लोगों के विरोध के बाद उन्हें लौटना पड़ा। हीझी का ध्यान रख रहीं वान्ग ने बताया कि वह कभी किसी और घर में नहीं रहता है। लोगों ने मिलकर इसी घर के आंगन में हीझी के रहने के लिए एक छोटा सा टेंट भी बना दिया है। फ़िलहाल उसे लाइसेंस दिलाने की कोशिश की जा रही है जिससे उसे आवारा समझकर कोई उठा न ले जाए। 

vasudha

Advertising