लंदनः बदमाशों ने कार की टक्कर से दुकान तोड़, लूटपाट कीं

Saturday, Jan 18, 2020 - 12:01 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः लंदन में विगत साल हुई एक जूलरी शॉप में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है। जबकि दो अन्य अपराधियों की तलाश पुलिश अभी कर रही है। इस घटना से जुड़ा एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें ये बदमाश जूलरी शॉप की कांच की दीवार से अपनी कार को भिड़ा देते हैं जिससे कांच की दीवार टूट जाती है। वे अंदर घुसते हैं और फिर लूटपाट मचा देते हैं। इस दौरान तीनों ने हेलमेट से अपना चेहरा ढंक रखा था। सजा की घोषणा के बाद खुद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लूटपाट का विडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

 

घटना 25 अक्टूबर 2019 की है जब तीनों नकाबपोश हमलावर अपने रैंज रोवर को शॉप से भिड़ाकर अंदर घुस आते हैं। यह शॉप लंदन के शेफर्ड बुश में मौजूद था। इसके बाद वे पूरे शॉप में तोड़फोड़ मचा देते हैं और जूलरी लेकर फरार हो जाते हैं। लूटपाट के बाद वहां अपनी कार छोड़ जाते हैं क्योंकि बाहर लोग जमा हो गए थे। वे वहां से फरार हो जाते हैं, लेकिन एक लुटेरा बेन वेगेनर को भीड़ पकड़ लेती है। वेगेनर को लूटपाट करने और खतरनाक हथियार रखने के जुर्म में 10 साल की सजा सुनाई गई है।

Ashish panwar

Advertising