ब्रिटेन को थी खबर, टाला जा सकता था लंदन हमला

Thursday, Jun 08, 2017 - 03:28 PM (IST)

इटली बोलोन्याः अगर समय रहते हुए सूचना पर ध्यान दिया गया होता तो लंदन हमले को टाला जा सकता था। इटली के एक अभियोजक का दावा है कि लंदन में हुए जघन्य आतंकी हमले में शामिल एक हमलावर यूसुफ जागबा के बारे में ब्रिटेन को सूचित कर दिया गया था। मार्च 2016 में ब्रिटेन को बताया दिया गया था कि यूसुफ 'संभावित संदिग्ध' है।

इटली के शहर बोलोन्या के प्रॉसिक्युटर जुसेपे आमाटो ने बताया कि यूसुफ तुर्की के लिए हवाई जहाज में सवार होने की कोशिश कर रहा था तो उसे शहर के एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था और ब्रिटेन को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी।

ब्रिटिश पुलिस ने शुरू में कहा था कि शनिवार को हुए हमले से पहले यूसुफ उनके रेडार पर नहीं था। गौरतलब है कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 58 मिनट पर एक तेज रफ्तार  वैन ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी थी। वैन से 3 लोग बाहर निकले और नजदीक के बरो मार्केट में उन्होंने लोगों पर चाकू से हमला किया था।

Advertising