Lockdown: शख्स ने पूछा- क्या 2 पत्नियों के घर के बीच आने-जाने की परमिशन है, मिला मजेदार जवाब

Thursday, Apr 09, 2020 - 02:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। दुबई में भी कोरोना पर रोक के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के बीच एक शख्स ने पुलिस ने ऐसा सवाल पूछा कि सब हैरान रह गए। दरअसल दुबई पुलिस ने 24 घंटे के लिए पूर्ण बंदी का एक अभियान शुरू किया हुआ है। इस 24 घंटे  की पूर्ण बंदी को लेकर पुलिस के एक आला अधिकारी एक रेडियो कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं और सवालों का जवाब देते हैं। इसी अभियान के दौरान एक शख्स ने भी पुलिस को फोन किया और पूछा कि मेरी दो पत्नियां हैं क्या मुझे दोनों पत्नियों के घर के बीच आने-जाने की परमिशन मिल सकती है। इस सवाल पर अधिकारी हंस पड़े और बोले कि दूसरी पत्नी  के पास जाने के लिए परमिशन न देना एक अच्छा बहाना होगा।

 

दुबई में ट्रैफिक पुलिस के ब्रिगेडियर सैप मुहैर अल मजरूई ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वह दूसरी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता तो पूर्णबंदी उसके लिए एक अच्छा बहाना हो सकता है। दुबई ट्रैफिक पुलिस के ब्रिगेडियर ने वहां की स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पास ऐसे कई तरह के कॉल आते हैं जिन पर हमें हंसी आती है लेकिन उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने की परमिशन सिर्फ उसे मिलेगी जिसे बहुत जरूरी काम होगा। यह वन टाइम परमिट होगा और घर से बाहर निकलते वक्त ही जारी किया जाएगा। ब्रिगेडियर सैप मुहैर अल मजरूई ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन किया गया है।

Seema Sharma

Advertising