सिंगापुर में दिल की बीमारी से भारतीय की मौत, मरने के बाद रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:45 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में दिल की बीमारी से 44 साल के एक भारतीय व्यक्ति की मौत आठ जून को हो गयी । मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है । उस व्यक्ति को 28 मई को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उसने इसकी जांच करवायी। 

PunjabKesari

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार वह अपने घर में अचेत अवस्था में आठ जून को मिला था । जिसके बाद उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसी दिन उसकी मौत हो गयी । बयान में कहा गया है कि मौत के बाद दस जून को उस व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसमें कहा गया है कि यह देश में आठवां ऐसा व्यक्ति है जिसे वायरस संक्रमण था और उसकी मौत हो गयी लेकिन उसकी मौत को आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उसकी मृत्यु कोविड—19 के कारण नहीं हुयी है । सिंगापुर में मौत के सभी मामलों में सात की मौत दिल और रक्त संबंधी बीमारी के कारण हुई है। आठवां व्यक्ति भारत का रहने वाला था जो श्रमिक के तौर पर काम करता था । उसे कोविड—19 था और उसकी मौत कई चोटों के कारण हो गयी थी क्योंकि वह सीढिय़ों पर गिरा मिला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News