क्या मात्र 1.5 रुपये की इस दवा से ठीक हो गए कोरोना मरीज? डॉक्टरों की बढ़ी उम्मीद

Thursday, Jul 02, 2020 - 05:48 PM (IST)

लंदन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.15 लाख के पार हो गयी है तथा संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.06 करोड़ से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,667,217 हो गयी है जबकि 515,646 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन बनाने में दुनियाभर के जुटे वैज्ञानिकों के हाथ एक सफलता लगी है। 


दरअसल वैज्ञानिकों को एक बेहद ही सस्ती दवा का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों पर किया और सबसे चौंका देने वाली बात कि मरीज उससे ठीक भी हो गए। इस दवाई की एक गोली की कीमत मात्र 1.5 रुपये है। इस दवाई का नाम मेटफॉर्मिन है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल डायबिटीज यानी मधुमेह के रोगियों को ठीक करने के लिए किया जाता है, लेकिन अब यह कोरोना के इलाज में भी कारगर सिद्ध होती दिखाई दे रही है। 


वुहान के डॉक्टरों ने हाल ही में अपनी स्टडी बताया कि डायबिटीज से पीड़ित जो लोग कोरोना संक्रमित हुए और मेटफॉर्मिन दवा ले रहे थे उनमें मौत की दर, यह दवा नहीं लेने वाले डायबिटीज के मरीजों की तुलना में कम थी। डॉक्टरों ने कोरोना से गंभीर रूप से बीमार पड़े 104 मरीजों के डाटा की स्टडी की जिन्होंने मेटफॉर्मिन दवा ली थी। इन मरीजों के डेटा की तुलना कोरोना के 179 अन्य गंभीर मरीजों से की गई। यानी आंकड़ों से समझें तो जहां यह दवाई न लेने वाले 22 लोगों की मौत हुई तो दवाई लेने वाले सिर्फ तीन मरीजों की। शोधकर्ताओं का कहना है कि मेटफॉर्मिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत के खतरे को कम कर सकता है। कुछ स्टडीज में ये भी बात सामने आई है कि मोटापे के शिकार जो लोग डायबिटीज से पीड़ित नहीं हैं, उन्हें भी वजन घटाने में ये दवा मदद करती है।

 

कोरोना मामले में ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर
आपको बतां दे कि कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,148 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 434 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,59,860 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 26,85,806 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 128,061 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 14,48,753 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 60,632 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 653,479 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9521 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,14,992 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,991 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। 

Anil dev

Advertising