कोरोना के कहर की 5 ऐसी दिल को छू लेने वाली तस्वीरें जो सदियों तक रहेंगी लोगों को याद

Tuesday, Oct 06, 2020 - 03:03 PM (IST)

वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में अब तक 10.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3.54 करोड़ से अधिक लोग इससे अब तक प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में 3,54,14,077 लोग संक्रमित हो चुके है तथा अब तक 10,43,045लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से 2.10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 74.57 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।  वहीं इस महामारी की कुछ ऐसी दर्दनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो लोगो को सदियों याद रखी जाएंगी। आईए डालते हैं इन तस्वीरों पर एक नजर...

कोरोना मरीजों का इलाज कर रही ये मेडिकल फाइटर्स को हर दिन आधा घंटा लगता है अपने चेहरे के उन जख्मों की मरहम पट्‌टी करने में जो इन्हें लंबे घंटों तक प्रोटेक्टिव मास्क पहनने की वजह से मिले हैं।

 

मक्का की मस्जिद में काबा को सउदी अरब की पवित्रतम जगह माना जाता है। कोरोना वायरस के चलते इलाके को स्टरलाइजेशन के लिए खाली करवाया था। इसी के साथ सालभर यहां होने वाले उम्रह को भी रोक दिया गया है। इस इलाके के खाली होने का ये इतिहास का संभवत: पहला मौका था।  

 

कोरोना कहर के बाद संडे मास के लिए ग्युसियानो इटली के मेंबर्स ने अपनी तस्वीरें भेजी थीं। रिलीजियस सर्विस जब शुरू हुई तो उसका ऑनलाइन वीडियो लोगों के घरों तक स्ट्रीम किया गया।

 

ड्रोन से ली यह तस्वीर न्यूयॉर्क के हर्ट आइलैंड की है जहां डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शन बड़ी संख्या में शवों को दफनाने का काम कर रही है। न्यूयॉर्क में अब तक 1.5 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं । 

 

चीन के शहर वुहान से शुरू हुई कोरोना वायसर ने पूरी दुनिया में कहर मचाया है। जब वहां के सभी कोरोना वायरस पेशेंट डिस्चार्ज होकर चले गए तो मेडिकल स्टाफ ने इस अंदाज में खुशियां मनाईं।

Anil dev

Advertising