कोरोनावायरस: सिर्फ इन चार देशों में 60 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

Friday, Apr 10, 2020 - 12:35 PM (IST)

वाशिंगटन: कोरोनावायरस ने दुनिया भर में कहर मचाकर रखा हुआ है। विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं चार ऐसे देश में जहां पर  60 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 


 

4 देशों में मृतकों का आंकड़ा 60 हजार के पार
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में मरनेवालों का कुल आंकड़ा 16 हजार 697 है। स्पेन में मृतकों की तादाद 15 हजार 447 हो गई है। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरनेवालों की संख्या 18 हजार 279 है। फ्रांस में संक्रमण के चलते मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 210 हो गया है। इसका सीधा मतलब ये है कि इन चार देशों में 60 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। इस संक्रमण के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है और मात्र तीन हफ्तों में एक करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं।

देश में अब तक 199 लोगों की मौत 
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या में 500 से ज्यादा की वृद्धि हुई है जिसके साथ ही मरीजों की संख्या 6412 पर पहुंच गई है और इस संक्रमण के कारण अब तक 199 लोगों की मौत हुई है। वहीं अगर दुनिया के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी सीमित दिखाई दे रही है।

Anil dev

Advertising