OMG! इस रेडियो शो के दौरान दागी जाती थी असली गोलिया(Pics)

Friday, Nov 04, 2016 - 12:42 PM (IST)

न्यूयॉर्क: दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से सामने आते हैं लेकिन इस अनोखे किस्से को सुन आप हैरान रह जाएंगे।दरअसल अमरीकन ड्रामेटिक रेडियो प्रोग्राम एक एेसा प्रोग्राम था जिसमें नाट्य-रूपांतरण के दौरान कलाकार स्टूडियो में दृश्य को असली बनाने के लिए हाथ में रिवॉल्वर लेकर हवाई फायर करते थे।इस शो के दौरान गोली चलने की आवाज श्रोताओं में पर्याप्त दहशत व रोमांच पैदा करती थी।इस मशहूर अमरीकन ड्रामेटिक रेडियो प्रोग्राम का प्रीमियर 20 जुलाई 1935 को हुआ,जो पुलिस केस पर आधारित राष्ट्रीय प्रोग्राम होने का दावा करता था। 


इस रेडिया शो के हर एपिसोड का आगाज हैल्लो डियर लिसनर्स आज की रात गैंग बस्टर्स प्रस्तुत करता है' मर्डर का संगीन मामला और फिर पुलिस की जोरदार सी टी और गोलियों की आवाज...और फिर धांय..धांय की आवाज लोगों में दहशत पैदा कर देती थी।बता दें कि ये शो गैंगवॉर पर जी-मेन फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फिलिप लॉर्ड का आइडिया था। इस शो के लिए उन्होंने अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के तत्कालीन डायरेक्टर जे एडगर हूवर की मदद भी ली थी। ये प्रोग्राम इतना फेमस हो गया था कि 21 सालों तक असली क्राइम मैग्जीन के तौर पर फेमस रहा। 
 

Advertising