लीबिया में IS के कब्जे से दो भारतीय समेत 5 विदेशी नागरिक छुड़ाए गए

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 07:47 AM (IST)

सिर्ते: लीबिया के सरकार समर्थक लड़ाकों ने सिर्ते के अंतिम क्षेत्र पर कब्जा करने के लिये भीषण लड़ाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से दो भारतीय समेत पांच विदेशी नागरिकों को छुड़ा लिया है।

सिर्ते में आईएस के खिलाफ गत छह महीने से लड़ रहे बोनयान मार्सोस के प्रवक्ता ने आज बताया कि आईएस के कब्जे से छुड़ाए गए नागरिकों में से दो भारत, दो तुर्की और एक बंगलादेश के नागरिक हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि इन विदेशी नागरिकों को कब कब्जे में लिया गया था लेकिन आईएस गत दो वर्षों से तेलक्षेत्रों में हमला कर विदेशी नागरिकों का अपहरण करता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News