अफगानिस्तान में हवाई हमलों में लश्कर के 19 आतंकी ढेर

Monday, Oct 31, 2016 - 10:09 AM (IST)

काबुल: पाकिस्तान की सीमा से लगते पूर्वी कुनार जिले के दंगाम जिले में किए गए हवाई हमलों में लश्कर ए तैयबा के कम से कम 19 आतंकी मारे गए हैं जबकि 8 अन्य जख्मी हुए हैं ।

अफगान सरकार ने रविवार (30 अक्टूबर) को बताया कि सीमा पार सक्रिय आतंकी समूह पर बड़ी कार्रवाई का संकेत है। अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दंगाम जिले के एयरोगोई गांव में शनिवार (29 अक्टूबर) शाम किए गए हवाई हमलों में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह का एक बीएम-1 रॉकेट लांचर और एक मशीन गन को भी नष्ट कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, ‘लश्कर ए तैयबा के 19 सदस्य मारे गए हैं और 8 अन्य जख्मी हो गए हैं।’उसमें कहा गया है कि क्षेत्र को मौजूदा आतंकी समूहों से मुक्त कराने के लिए दंगाम जिले में एक बड़ा अभियान चल रहा है। 

Advertising