लेबनान में 9 साल बाद होंगे संसदीय चुनाव

Sunday, Dec 17, 2017 - 05:26 AM (IST)

दुबई: लेबनान ने नौ साल के बाद आठ मई 2018 को संसदीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। लेबनान की समाचार एजेंसी एनएनए के अनुसार गृह मंत्रालय ने संसदीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। 

इस घोषणा में बताया कि गृहमंत्री नोहाद मैकनोक ने चुनाव आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं लेकिन इसे अभी भी सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है। गृह मंत्रालय की घोषणा में कहा गया है कि लेबनान के प्रवासी नागरिकों को पहली बार वोट डालने की अनुमति दी गई है। प्रवासी नागरिक 22 से 28 अप्रैल के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि लेबनान में 2009 में आखिरी चुनाव हुए थे। देश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से बार-बार चुनाव स्थगित किए जा रहे थे। 

Advertising