लेबनान में हिंसक झड़पों में 77 घायल

Monday, Dec 16, 2019 - 11:01 AM (IST)

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 54 प्रदर्शनकारियों के अलावा 23 सैनिक घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह हिंसा शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक हुई।

 

प्रदर्शनकारियों ने संसद की इमारत के भीतर घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। लेबनान में इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री साद हरीरी को नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गौरतलब है कि लेबनान में बदलाव की मांग के मद्देनजर श्री हरीरी ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था।  

Tanuja

Advertising