जिहादी प्रचार वाली फिल्म बनाने पर मिली 20 महीने जेल की सजा

Saturday, Jun 16, 2018 - 12:03 PM (IST)

जिनेवा: स्विट्जरलैंड में कोर्ट ने जिहादी प्रोपेगैंडा (प्रचार) वाली एक फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने के जुर्म में एक प्रतिष्ठित इस्लामिक समूह के एक अधिकारी को 20 महीने की जेल की सजा सुनाई है। 
 
अदालत ने इस्लामिक सैंट्रल काउंसिल ऑफ स्विट्जरलैंड (आइसीसीएस) के तीन संदिग्धों में से उसके प्रमुख निकोलस ब्लांको और प्रवक्ता कासिम इल्ली को बरी कर दिया। अदालत ने काउंसिल के ‘कल्चर प्रोडक्शन डिपार्टमेंट’ के प्रमुख जर्मन नागरिक नैम चेरनी को सजा सुनाई। 

वह वर्ष 2015 में सीरिया गया था और उसने जिहादी संगठन जाएश अल-फतह के नेता अब्दल्लाह अल-मुहायसिनी के साथ फिल्में बनाई थी। अभियोजकों का आरोप है कि ये फिल्में जिहादी प्रोपेगैंडा वाली है तथा इनका सोशल मीडिया और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रचार किया गया।

Tanuja

Advertising