पाकिस्तान में कोर्ट परिसर में वकीलों ने महिला को पीटा

Wednesday, Nov 24, 2021 - 04:19 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में  वकीलों द्वारा अदालत परिसर में एक महिला कार्यकर्ता की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (PTI) की कार्यकर्ता लैला परवीन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि मालिर अदालत परिसर में वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी। एआरवाई न्यूज के अनुसार PTI कार्यकर्ता लैला परवीन ने पूर्व पति वकील हसनैन के खिलाफ चेक बाउंस होने का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में वह अदालत आयीं थी।

 

परवीन के अनुसार पूर्व पति हसनैन और उसके सहयोगियों ने उसे गालियां दी और मारपीट की। वह चेक बाउंस मामले की सुनवाई के सिलसिले में सोमवार को अदालत आई थी। चेक बाउंस होने का मामला जब मालिर सिटी थाने में दर्ज कराया गया था तब प्रांतीय असेंबली के सदस्य राजा अजहर भी मौजूद थे। अजहर ने घटना की निंदा करते हुए महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Tanuja

Advertising