कोरोना प्रतिबंधों के चलते MH-17 विमान के मामले में बचाव पक्ष को हो रही समस्याएं

Monday, Jun 08, 2020 - 06:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः लगभग छह साल पहले पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराए गए मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच-17 के मामले में एक संदिग्ध के बचाव पक्ष के वकील ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते मुकदमे की तैयारी करने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।रूसी संदिग्ध ओलेग पुलातोव की डच वकील सबिने तेन दुशाते ने कहा कि महामारी के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध और अन्य पाबंदियों के चलते बचाव पक्ष की मुकदमे की तैयारी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और वकील अपने मुवक्किल से मिलने रूस नहीं जा पा रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह है कि मुकदमे में बचाव पक्ष के वकील डच अदालत के अधिकार क्षेत्र की वैधता को चुनौती देने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।एम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रहे बोईंग 777 विमान को 17 जुलाई 2014 को मार गिराया गया था और इस मामले में तीन रूसी और एक यूक्रेन निवासी पर मुकदमा चल रहा है।इस घटना में सभी 298 यात्रियों की मौत हो गई थी।मुकदमा नीदरलैंड में चलाया जा रहा है क्योंकि लगभग 200 मृतक नीदरलैंड के नागरिक थे।पुलातोव एकमात्र प्रतिवादी है जिसने बचाव पक्ष में दलीलें देने के लिए वकीलों को नियुक्त किया है।उसके डच वकीलों का कहना है कि पुलातोव ने खुद को निर्दोष बताया है। 

Tanuja

Advertising