कानून मंत्रालय की इमरान खान को सलाह, कश्मीर मुद्दे को ICJ नहीं ले जा सकता पाकिस्तान

Friday, Sep 13, 2019 - 06:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) में नहीं ले जा सकती।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मंत्रालय ने मामले को संयुक्त राष्ट्र महासभा या सुरक्षा परिषद में उठाने का सुझाव दिया है ताकि इसे उचित चैनल के माध्यम से आईसीजे में भेजा जा सके। मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच कोई समझौता नहीं है।

यह सिफारिश तब हुई जब सरकार ने कानून मंत्रालय को कश्मीर मुद्दे पर आईसीजे को स्थानांतरित करने के मानदंडों पर राय देने के लिए कहा था। हालांकि इससे पहले, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि सरकार ने कश्मीर मामले को आईसीजे में ले जाने का फैसला किया है। कुरैशी ने यह भी कहा कि सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।


 

Yaspal

Advertising