महिला ने जन्मे 4 बच्चे और सबके रखे अलग-अलग सरनेम, बताई चौंकाने वाली वजह
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:24 PM (IST)

London: इंग्लैंड की 36 वर्षीय लॉरा मोनरी ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनके तीन अलग-अलग पिता हैं। दो बच्चों के पिता अलग हैं, जबकि दो अन्य एक ही पिता के हैं। बच्चों के अलग-अलग सरनेम के कारण उन्हें अक्सर ताने और आलोचना सुननी पड़ी। लॉरा ने कहा, “अब मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते। मैं जानती हूं कि मैंने सही किया और मेरे बच्चे खुश हैं।”
लॉरा ने अपनी पहली बेटी जॉर्जिया को 16 साल की उम्र में जन्म दिया। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और GCSE की परीक्षा दी। जॉर्जिया के तीन साल बाद उन्होंने दूसरी बेटी एमी को जन्म दिया। लॉरा की मुलाकात बाद में एडम नाम के इंजीनियर से हुई और अगस्त 2017 में शादी कर ली। एडम से उनके दो बच्चे हुए 10 वर्षीय ओलिविया और 6 वर्षीय जैकब।
गर्भवती होने के बावजूद लॉरा ने अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कहा, “मुझे स्कूल में धमकाया जाता था और कहा जाता था कि मेरे बच्चे को बाहर कर देंगे। लेकिन उस स्कूल में हमें गर्भवती लड़कियों के लिए शिक्षा और देखभाल सिखाई जाती थी, जिससे हमें अपने जीवन को संभालने में मदद मिली।” लॉरा कहती हैं कि उनके बच्चों के कई पिता होने के कलंक ने उन्हें कई सालों तक परेशान किया। लेकिन अब वे खुशहाल जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं जवान थी, गलत रिश्तों में फंसी थी, लेकिन अब मुझे पता है कि मैं एक अच्छी मां हूं और मेरे बच्चे खुश हैं।”