सीरिया शांति वार्ता के अगले दौर में येे होगा अहम मुद्दा

Saturday, Mar 04, 2017 - 02:55 PM (IST)

जेनेवाः सीरिया मुद्दे पर संयुक्त्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टाफेन डी मिस्टुरा ने कहा है कि सीरिया शांति वार्ता के अगले दौर में आतंकवाद से निपटना एक अहम मुद्दा रहेगा।  श्री मिस्टुरा ने यहां सीरियाई असंतुष्ट समूह के साथ पिछले आठ दिन तक चली लंबी बातचीत की प्रक्रिया के बाद यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंरिक संघर्ष का फायदा आतंकवादी संगठन भी उठा रहे हैं और कमजोर शासन के चलते वह यहां तेजी से पनप रहे हैं।   श्री मिस्टुरा ने कहा कि भविष्य में सीरिया मुद्दे पर होने वाली चर्चाओं में आतंकवाद से निपटना भी एक प्रमुख एजेंडा होगा। हर राउंउ की चर्चा में इस बात पर भी विचार विमर्श किया जायेगा कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाये,सुरक्षित शासन तथा अन्य क्या पैमाने बनाए जाएं। 
 

Advertising