इस शख्स ने अपनी अरबों की संपति कर दी दान

Monday, Dec 17, 2018 - 03:25 PM (IST)

कैनबराः आस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक व्यापारी स्टैन पेरॉन ने अपनी अरबों रुपए की संपति दान कर दी। इस संपति की कीमत 2.8 अरब डॉलर आंकी गई है। पेरॉन का नवंबर माह में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अपनी मौत से पहले स्टैन ने एक बयान में लिखा था कि वह अपनी संस्था स्टैन पेरॉन धर्मार्थ संस्थान को अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान कर रहे हैं। स्टैन पेरॉन की इस दरियादिली का सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। 

स्टैन ने लिखा था, "मैंने अपने बचपन के लक्ष्य को पूरा किया और अपने परिवार के लिए भी काफी-कुछ किया है। लेकिन मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मैंने जो कमाया है, उससे मैं वंचित लोगों की सहायता कर सकता हूं और उनके जीवन को बदलने में सक्षम हूं। " 

यह धर्मार्थ संस्थान वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जिसकी देखरेख अब स्टैन की बेटी (52) करेंगी। स्टैन का बचपन गरीबी में बीता, लेकिन मेहनत के दम पर धीरे-धीरे उन्होंने देश भर में अपना व्यापार फैला लिया था। 
 

 

 

Tanuja

Advertising