श्रीलंका: ईस्टर हमलों की जांच समिति पर राष्ट्रपति सिरिसेना ने उठाए सवाल

Saturday, Jun 08, 2019 - 04:58 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कैबिनेट की एक आपातकालीन बैठक बुलाकर ईस्टर आतंकी हमले की जांच कर रही संसद की सेलेक्ट समिति पर सवाल उठाते हुए हमले से जुड़ी खुफिया जानकारियां मीडिया से साझा करने पर आपत्ति जताई है।

राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा, 'मैं इसके सख्त खिलाफ हूं कि वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों से संसद में खुले में पूछताछ की जाए, इससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कई खुफिया जानकारियां सामने आ जाती है' सिरिसेना ने आगे कहा, ' जिन लोगों से संसद की सेलेक्ट समिति पूछताछ कर रही है, उनमें रक्षा सचिव, खुफिया अधिकारी, पुलिस चीफ और पूर्व रक्षा सचिव जैसे लोग शामिल हैं।

जिनके पास देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। ऐसे में इन लोगों से ऐसे पूछताछ किया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से श्रीलंका में हालात अबतक नहीं सुधर पाए हैं। यह हमला श्रीलंका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है। इस हमले में करीब 250 बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

Tanuja

Advertising