पाकिस्तान में भूस्खलन से हुए बस हादसे में 16 लोगों की मौत

Sunday, Oct 18, 2020 - 10:06 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान प्रांत के स्कार्दू रोड पर भूस्खलन की चपेट में एक बस के आने से उसमे सवार 16 लोगों की मौत हो गई। समाचारपत्र डॉन ने रोंदु के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मोहम्मद हसन के हवाले से यह जानकारी दी। 

रोंदु के सहायक आयुक्त मिराज आलम ने बताया कि रावलपींडी से चली इस बस पर कुल 18 लोग सवार हुए थे जिनमें से दो लोग अपने गंतव्य स्थान पर उतर गए थे। जगलोत-स्कार्दू रोड पर तांगोस इलाके में शनिवार की देर रात बस भूस्खलन की चपेट में आ गई जिसके कारण सभी यात्री मलबे के नीचे दब गए। 

आज सुबह राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ जिसमें 16 शव बरामद किये गये। इनमें ड्राइवर और कंडक्टर समेत छह लोगों की अब तक पहचान की जा चुकी है। और लोगों की पहचान की कारर्वाई की जा रही है। संजय,जतिन
 

Pardeep

Advertising