चीन में भूस्खलन; 2 की मौत, 10  लापता

Saturday, Jan 21, 2017 - 02:38 PM (IST)

बीजिंग : मध्य चीन में एक होटल का कुछ हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 2लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता बताए जा रहे हैं। बचाव कार्यों के प्रमुख दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि हुबेई प्रांत के नानझांग काउंटी में स्थित मिराज होटल कल शाम करीब साढ़े 7 बजे भूस्खलन की चपेट में आया।

होटल का एक हिस्सा करीब 3,000 मीट्रिक टन मलबे में दब गया। इसमें 15 लोग फंस गए।  सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बचावकर्मियों ने 5 लोगों को मलबे से निकाला, जिनमें से 2 लोगों की अस्पताल में मौत होईयी।  मलबे की चपेट में आकर 3 मंजिला इमारत ढह गई जिसके कारण होटल के अतिथि और कर्मचारी पहली मंजिल पर फंस गए।  बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Advertising