भारतीय मूल के भूस्वामी को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए थमाया गया 16 हजार पाउंड का बिल, जानिए वजह

Tuesday, Jun 23, 2020 - 05:25 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में लंदन के दक्षिणी उपनगर साउथ हाल में स्थानीय ईलिंग काउंसिल ने भारतीय मूल के भू-स्वामी को उसकी संपत्ति पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 16 हजार पाउंड का बिल थमा दिया। रपिंदर सहजपाल नामक व्यक्ति को पिछले सप्ताह बताया गया कि उन्हें अपनी संपत्ति पर बने अवैध भवन को गिराने के लिए काउंसिल को 16 हजार पाउंड का भुगतान करना होगा।

काउंसिल ने इमारत गिराने से पहले सहजपाल से उसे खुद ही गिरवाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। काउंसिल ने कहा कि बिना अनुमति लिए 45 वर्ग मीटर में इस भवन का निर्माण कर उसे एक परिवार को अवैध तरीके से किराए पर दे दिया गया था। 

Pardeep

Advertising