हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर होगी सुनवाई, लाहौर कोर्ट ने मंजूर की याचिका

Tuesday, Oct 08, 2019 - 04:14 AM (IST)

लाहौर: मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 

लाहौर हाईकोर्ट की 2 सदस्यीय पीठ ने दलीलें सुनने के बाद इस संबंध में पंजाब सरकार और आतंकवाद विरोधी विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर को होगी। आतंकी हाफिज सईद सहित 13 लोगों को टैरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हाफिज पर प्रतिबंधित संगठनों के लिए धन इकट्टा करने का आरोप लगाया गया है। 

Pardeep

Advertising