ब्रिटेनः मारपीट मामले में लेबर पार्टी से निलंबित सांसद को करना पड़ेगा कोर्ट केस का सामना
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 06:24 PM (IST)
London: ब्रिटेन (Britain) की लेबर पार्टी (Labor party) से निलंबित सांसद माइक एम्सबरी को एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटने के मामले में कोर्ट केस का समाना करना पड़ेगा। माइक एम्सबरी पर आरोप है कि फ्रॉडशम, चेशायर में उन्होंने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर हमला किया और पीट पीटकर जमीन पर पटका। घटना की सूचना 26 अक्टूबर को सुबह 2.48 बजे पुलिस को दी गई। माइक एम्सबरी को कथित तौर पर मुक्का मारने के बाद हमले का आरोप लगाया गया है। 55 वर्षीय लेबर सांसद पर धारा 39 हमले का आरोप लगाते हुए अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के रनकॉर्न एंड हेल्स्बी संसदीय क्षेत्र से सांसद माइक एम्सबरी को इस घटना की जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है।
https://t.co/vWd4vuEfWI
It's not a problem for Labour it's just a pensioner.
— MarXmeN (@10MarXmen) October 27, 2024
वायरल वीडियो फुटेज में 55 वर्षीय एम्सबरी फुटपाथ पर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुक्का मारते हुए और उसे पीट पीटकर सड़क पर गिराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि एम्सबरी जब खुद नीचे गिर गए तब भी उन्होंने व्यक्ति को मारना जारी रखा, जबकि अन्य लोग शोर मचाते और उन्हें रुकने के लिए कहते दिख रहे हैं। एम्सबरी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया है और किसी भी तरह की जांच में वह सहयोग करेंगे। चेशायर पुलिस ने कहा कि वे फ्रॉडशैम में मेन स्ट्रीट पर कथित हमले की जांच कर रहे हैं।