कतर के शासक से मिले कुवैत के अमीर

Thursday, Jun 08, 2017 - 03:16 PM (IST)

दुबईः  प्रमुख अरब देशों द्वारा ईंधन समृद्ध देश कतर के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने और उसे अलग-थलग करने की कोशिश से उपजे संकट को खत्म करने के लिए कुवैत मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में कुवैत के अमीर ने कतर पहुंचकर वहां के शासक से मुलाकात की। कुवैत के शेख सबा अल अहमद अल सबा ने बुधवार रात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी से मुलाकात की।

दोनों अमीरों केबीच हुई चर्चा के विवरण को जारी नहीं किया गया। इससे पहले शेख सबा बुधवार को दुबई गए थे जहां उन्होंने अबूधाबी के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से मुलाकात की। मख्तूम यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं। संकट खत्म करने की अपनी कोशिश के तहत शेख सबा सउदी अरब भी गए थे।
  

Advertising