अमेरिका को उलझाए रहने के लिए सीरिया में IS बंदियों को रिहा कर सकते हैं कुर्द :ट्रंप

Monday, Oct 14, 2019 - 09:48 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि कुर्द लड़ाके उत्तर पूर्व सीरिया में अमेरिका को जंग में उलझाये रहने के लिए जेल में बंद इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों को रिहा कर सकते हैं।

पेंटागन ने रविवार को कहा कि कुर्द बलों पर तुर्की के तेज होते हमले के बीच ट्रंप ने उत्तरी सीरिया से 1000 सैनिकों यानी संघर्ष प्रभावित देश में जमीनी तौर पर तैनात लगभग सभी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया था।

सैनिकों को वापस बुलाने और तुर्की के हमले के लिए रास्ता साफ करने के लिहाज से पिछले सप्ताह लिए गए ट्रंप के फैसले की अमेरिका में आलोचना हो रही है। इसे अमेरिका के कुर्द सहयोगियों के साथ धोखे के तौर पर देखा जा रहा है। इससे आईएस के फिर से उभरने का खतरा पैदा हो रहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘यूरोप के पास उनके आईएसआईएस कैदियों को पाने का मौका था लेकिन वे कीमत नहीं चुकाना चाहते थे।''

 

Pardeep

Advertising