कुर्द ने सीरियाई सैनिकों की तैनाती के लिए किया दमिश्क से समझौता

Monday, Oct 14, 2019 - 10:40 AM (IST)

बेरूत: उत्तर सीरिया में कुर्द प्रशासन ने तुर्की से लगी सीमा के पास सीरियाई सैनिकों की तैनाती के लिए दमिश्क सरकार के साथ समझौते की रविवार को घोषणा की। अंकारा की ओर से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए यह समझौता किया गया है।

 

कुर्द प्रशासन ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, ‘‘ इन खतरों का सामना करने और उनसे निपटने के लिए, सीरियाई सरकार के साथ एक समझौता किया गया है ताकि सीरियाई-तुर्की सीमा पर कुर्द नेतृत्व वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस' (एसडीएफ) की मदद के लिए सीरियाई सेना को तैनात किया जा सके। ''

 

कुर्द प्रशासन ने इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। सीरियाई समाचार एजेंसी ‘सना' ने कहा था कि तुर्की से निपटने के लिए सेना अपने सैनिकों को भेज रही है। इसके बाद इस समझौते की घोषणा की गई।

 

 

Tanuja

Advertising