तुर्की सेना ने इराक में 34 कुर्द आतंकवादियों को मारा

Tuesday, Feb 21, 2017 - 12:47 AM (IST)

अंकारा: तुर्की के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी इराक में दो हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 34 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुए बताया कि इराक के जैप इलाके को लक्ष्य बनाकर ये हमले किए गए। ये हमले मध्यरात्रि के तुरंत बाद और दोपहर से ठीक पहले किए गए।

पीकेके आतंकवादियों ने उत्तरी इराक की पहाडिय़ों पर अपने ठिकाने बना रखे हैं और जुलाई 2015 में युद्धविराम खत्म होने के बाद से तुर्की के युद्धक विमान बार-बार उन्हें अपना निशाना बनाते रहते हैं। पीकेके ने तुर्की के कुर्द बहुल दक्षिण पूर्वी इलाके में तीन दशकों तक विद्रोह का आंदोलन चलाया था। युद्धविराम समाप्त होने के बाद से दोनों ओर से हुए हमलों में 40 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। पीकेके को तुर्की के अलावा अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। 

Advertising