कोलकाता में जन्मी मिस इंगलैंड ने बच्चों के लिए धन जुटाने में की मदद

Monday, Oct 07, 2019 - 11:04 AM (IST)

लंदन: भारतीय मूल की मिस इंगलैंड-2019 भाषा मुखर्जी ने कोलकाता में सड़कों और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए काम कर रही ब्रिटेन की एक धर्मार्थ संस्था के लिए धन जुटाने में मदद की है।

 कोलकाता में बचपन बिताने वाली पेशे से चिकित्सक मुखर्जी अगले महीने होने वाली मिस वल्र्ड प्रतियोगिता की तैयारियों से समय निकालकर शुक्रवार रात लंदन में ‘होप फाऊंडेशन’ के चंदा  इक्ट्टा करने के कार्यक्रम में शामिल हुईं। 

कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री और नीलामी तथा कई तरह के दान के जरिए संस्था के लिए 20,000 पौंड से अधिक की धनराशि एकत्रित हुई। थाई राष्ट्रीय उद्यान के 6 हाथी पानी में बहे, 2 को बचाया । 

Anil dev

Advertising