एक महिला की बात पर ऑस्ट्रेलिया ने महज 6 माह में बना डाला बच्चों पर सोशल मीडिया बैन कानून, जानें क्यों लिया ये ऐतिहासिक फैसला
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 01:26 PM (IST)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह कदम बच्चों की मानसिक सेहत पर सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लिया गया। खास बात यह है कि इस क्रांतिकारी निर्णय की शुरुआत दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर (प्रधान) पीटर मलिनॉस्कस की पत्नी के सुझाव से हुई।
ये भी पढ़ेंः- रूस विश्व युद्ध को तैयार ! पुतिन ने 24 घंटे में 32 देशों की तबाही का ब्लूप्रिंट किया साझा, यूरोप से इंग्लैंड तक फैली दहशत
पीटर मलिनॉस्कस की पत्नी ने अमेरिकी मनोवैज्ञानिक जोनाथन हैड्ट की चर्चित किताब द एंग्शियस जेनरेशन पढ़ने के बाद उन्हें इस मुद्दे पर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने राज्य में नीति लागू की, जो महज छह महीनों में राष्ट्रीय कानून बन गई। मलिनॉस्कस ने कहा, "यह देखना अविश्वसनीय है कि छोटे स्तर पर शुरू हुई पहल पूरे देश में इतनी जल्दी लागू हो गई।" सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, 77% ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने इस कदम का समर्थन किया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनकी सरकार ने भी इस पहल को 2025 के संघीय चुनावों से पहले एक अहम मुद्दे के रूप में स्वीकार किया।
ऑस्ट्रेलिया में हाई-प्रोफाइल घटनाओं और रूपर्ट मर्डोक के लेट देम बी किड्स अभियान ने इस विषय पर जागरूकता बढ़ाई। न्यूज कॉर्प के नेतृत्व में इस अभियान ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की जरूरत पर बल दिया। ऑस्ट्रेलिया अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्रतिबंध लागू करने वाला पहला देश बन गया है। यह फैसला बताता है कि जनता का समर्थन और सही नेतृत्व मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं।