मानसिक रोगी ने किया चाकू से हमला, 2 की मौत, 18 घायल

Monday, May 29, 2017 - 03:20 PM (IST)

बीजिंग: चीन के गुइझोउ प्रांत में कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या कर दी और 18 अन्य को जख्मी कर दिया। देश में इस तरह का यह ताजा हमला है।  


पुलिस ने 30 वर्षीय हमलावर को हिरासत में ले लिया और मामले की तहीकाकत की जा रही है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने आज खबर दी 20 घायलों को अस्पताल पहुंचा गया जहां बाद में दो ने दम तोड़ दिया। खबर के मुताबिक, हमलावर के पिता ने कहा कि उसके बेटे का मानसिक बीमारी का इतिहास है। अन्य देशों की तुलना में चीन में हिंसक अपराध कम है, लेकिन हाल के वर्षों में चाकू और कुल्हाड़ी के जरिए कई सिलसिलेवार हमले हुए हैं। 


इनमें बच्चों को भी निशाना बनाया गया है। जनवरी में गुआंगशी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक बालवाड़ी के 11 बच्चों को ब्लेड से जख्मी कर दिया था। नवंबर में एक अन्य इलाके में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर 7 बच्चों को जख्मी कर दिया था। 

Advertising