चीन में ‘किंडरगार्टन'' स्कूल पर हमला, 3 लोगों की मौत व 6 घायल

Thursday, Aug 04, 2022 - 12:23 PM (IST)

बीजिंगः चीन के दक्षिणी प्रांत जियांग्शी में एक व्यक्ति ने एक किंडरगार्टन (बालवाड़ी) पर हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि घटना में छह अन्य घायल हुए हैं। पुलिस घटना के बाद फरार आरोपी की तलाश कर रही है। संक्षिप्त बयान में पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमलावर की उम्र 48 साल है और उसका उपनाम लियु है। इसके अलावा सूबे के अंफू काउंटी में बुधवार सुबह हुए हमले की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

गौरतलब है कि चीन ने हाल के दिनों में समाज के प्रति द्वेष रखने वाले या मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। चीन लोगों को निजी बंदूक रखने की अनुमति नहीं देता, इसलिए यहां अधिकतर हमले चाकू, घर में तैयार विस्फोटक या पेट्रोल बम से होते हैं। गत एक दशक में हुए ऐसे हमलों में करीब 100 बच्चे व वयस्क मारे गए हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 

Tanuja

Advertising