किम-ट्रंप वार्ता की क्रेमलिन ने की सराहना

Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:46 PM (IST)

मॉस्कोः क्रेमलिन ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि पहली बार इस तरह की बैठक हुई और सीधे तौर पर बातचीत की गई , इसका स्वागत ही किया जा सकता है। क्रेमलिन ने कहा कि बैठक से रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सही साबित हुए , जिन्होंने कहा था कि कोरियाई प्रायद्वीप में समस्याओं का हल करने के लिए राजनीतिक एवं राजनयिक पहल और सीधी बातचीत के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं हैं , जो कि हम अब देख रहे हैं। 

पेस्कोव ने कहा कि इस तरह कि बैठकों के नतीजे चाहे जो भी हों इनसे ‘‘ प्रायद्वीप में तनाव कम करने में मदद मिलती है । उन्होंने कहा कि यह केवल संतुष्टि का कारण हो सकता है, लेकिन किम और ट्रंप की बैठक के वास्तविक परिणाम आने अभी बाकी हैं। लंबे समय से उत्पन्न ऐसी समस्याओं को तत्काल हल नहीं किया जा सकता। रूस के उत्तर कोरिया के साथ काफी करीबी संबंध हैं , जो कि एक छोटी सीमा साझा करते हैं। मॉस्को ने अप्रैल में दोनों कोरियाई देशों के बीच सीमा पर बैठक की सराहना करते हुए उसे एक सकारात्मक कदम बताया था।       

Isha

Advertising