किम को बुधवार को सौंपा जाएगा मून का पत्र

Tuesday, Sep 04, 2018 - 05:04 PM (IST)

सोलः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के दूत ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति का एक पत्र उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को बुधवार को प्योंगपांग में सौंपेगे। राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख चुंग इयू-यांग ने संवाददाताओं को बताया कि वह दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की तीसरी बैठक इस माह होने को लेकर भी उत्तर कोरिया दौरे के दौरान बातचीत करेंगे। 

उन्होंने कहा कि वह मून और किम की अप्रैल में हुई बैठक के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर हुए समझौते को अमलीजामा पहनाने के तरीकों पर बातचीत करने की भी मांग करेंगे। उन्होंने  मून के पत्र के ब्योरे का हालांकि खुलासा नहीं दिया। चुंग ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ मिलकर 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति को लेकर इस वर्ष एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किये की जाने कोशिश को जारी रखेगा। 

Isha

Advertising