सनकी किंग दक्षिण कोरिया से सुलह के मूड में

Tuesday, Feb 13, 2018 - 04:05 PM (IST)

सियोलः  विंटर ओलिम्पिक के चलते उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच रिश्ते सुधरने के आसार दिख रहे हैं। इसकी पहल खुद उत्तर कोरिया के सनकी किंग  किम जोंग कर रहे हैं। किम ने वादा किया है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के साथ रिश्ते सुधारने के प्रयासों को जारी रखेंगे। अपने बयान में किम जोंग उन ने शांति बहाली की सभी कोशिशों के लिए दक्षिण कोरिया की तारीफ़ भी की है।

किम ने दक्षिण कोरिया में प्योंगयांग के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस प्रतिनिधिमंडल में उनकी छोटी बहन किम यो जोंग भी शामिल थी, जो विशेष दूत बनकर वहां गई थी। सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान उत्तर कोरियाई नेता ने कहा कि सुलह को आगे बढ़ाकर अच्छे परिणाम बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

किम यो जोंग ने अपने भाई को दक्षिण कोरियाई यात्रा और राष्ट्रपति मून के साथ मुलाकात का विवरण दिया। इस यात्रा के दौरान वह अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की थी। माइक पेंस भी प्योंगयांग शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए शामिल हुए थे।

Advertising