किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में कोरोना कंट्रोल की सराहना की, बोले- फिर भी रहे अलर्ट

Friday, Jul 03, 2020 - 03:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर कोरिया नेता किम जोंग-उन ने कोरोना वायरस के खिलाफ शानदार सफलता को लेकर उत्‍तर कोरिया की जमकर तारीफ की। हालांकि इसक साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ ज्यादा अलर्ट रहने को कहा। किम जोंग ने शुक्रवार को देश के एंटी-वायरस अभियान में अनिर्दिष्ट जटिलताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह अकल्पनीय और अकाट्य संकट (Irrefutable crisis) है। उन्होंने मीडिया को बताया कि देश में कोरोना का एक भी मामला नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने अधिकारियों से अधिक सावधान रहने को कहा है।

 

साथ ही किम ने कहा कि हमने घातक वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोका है और दुनियाभर में स्वास्थ्य संकट के बावजूद स्थिर एंटी-महामारी की स्थिति को बनाए रखा है। बता दें कि दुनियाभर में जहां कोरोना के एक करोड़ से ज्यादा मामले हैं, वहीं उत्‍तर कोरिया का दावा है कि उनके यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है। वहीं देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था डगमगा-सी गई है। उत्‍तर कोरिया ने देश की सीमाओं और स्कूलों को बंद करने और इसके हजारों लोगों को अलग-थलग करने सहित सख्त नियम लागू किए गए जिससे वहां हालात खराब हैं। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के अधिकार विशेषज्ञ ने चेतावनी दी थी कि उत्तर कोरिया के किसी भी प्रकोप को रोकने के प्रयासों के चलते वहां कुछ लोग भूखे मर रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising