किम जोंग ने ट्रंप को प्योंगयेंग में मुलाकात दिया न्यौता

Monday, Sep 16, 2019 - 09:46 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को  प्योंगप्यांग  दौरे का न्यौता दिया है । दक्षिण कोरिया के जूनगांग इल्बो समाचार पत्र की रिपोटर् के मुताबिक किम ने अगस्त के मध्य सप्ताह में ट्रंप को इस मुलाकात का प्रस्ताव दिया था।

 

इससे पहले पिछले सप्ताह ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि वह इस वर्ष किम के साथ मुलाकात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुलाकात की जगह नहीं बताई थी। उत्तरी कोरिया की सरकार अमेरिका के साथ सितंबर के अंत में वार्ता करना चाहती है।

 

लेकिन मुलाकात की चर्चा के बीच उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल टेस्ट भी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप और किम के बीच जून 2018 से लेकर अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं।

Tanuja

Advertising