उत्तर कोरिया ने कहा ट्रंप 'मानसिक विक्षिप्त', करवाए ईलाज

Wednesday, Nov 01, 2017 - 12:31 PM (IST)

प्योंगप्यांग: उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच तनाव के चलते सनकी किंग किम जोंग उन का अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर नया बयान सामने आया है। किम ने अब ट्रंप को ‘‘लाइलाज स्तर तक मानसिक विक्षिप्त’’ बताया है। गौरतलब है कि प्योंगयांग की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के चलते  ट्रंप राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर एशिया के अपने पहले दौरे पर दक्षिण कोरिया जाने वाले हैं।

हाल के कुछ महीनों में ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने युद्ध की धमकियां दी हैं और एक-दूसरे का अपमान किया है। इससे कोरिया प्रायद्वीप में विवाद और गहराने का संकट है। ट्रंप ने युद्ध की चेतावनी के साथ इसे तूफान से पहले शांति बताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहा कि अगर वॉशिंगटन को खुद को या अपने सहयोगियों को बचाने की जरूरत पड़ेगी तो वह उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह कर सकता है।

उन्होंने उसी भाषण में किम को ‘रॉकेट मैन’ कहा था। सप्ताहांत पर ट्रंप एशिया दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले उत्तर कोरिया की समाचार एजैंसी केसीएनए ने कहा, ‘‘ शारीरिक विकार के उपचार के लिए उन्हें दवाइयों की सख्त जरूरत है। ’’


 

Advertising