किम जोंग उन से दोबारा मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:43 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा इसकी प्रबल संभावना है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दोबारा मिलेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने प्योंगयांग को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए तैयार करने को लेकर अपनी कोशिशों का भी बचाव किया। 

एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि परमाणु हथियार छोडऩे को लेकर किम की मंशा पर भले ही शक किया जा रहा हो लेकिन उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कुछ ठोस कदम उठाए हैं। ट्रंप और किम के बीच इसी साल 12 जून को सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हुई थी। ट्रंप ने यह भी कहा है कि अमरीका के साथ व्यापार विवाद की वजह से उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन पर्याप्त मदद नहीं कर रहा है।

Pardeep

Advertising