किम जोंग उन ने प्योंगयांग में चीन के शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की

Sunday, Apr 15, 2018 - 09:40 PM (IST)

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग - उन ने प्योंगयोंग में चीन के एक शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की। किम द्वारा बीजिंग का औचक दौरा करने के बाद यह मुलाकात हुई है। चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार , सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख सोंग ताओ ने कला महोत्सव में शामिल होने के लिए एक कला प्रतिनिधि मंडल का प्योंगयांग में नेतृत्व किया। 

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाइ इन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से महत्वपूर्ण बैठकों से पहले किम पिछले महीने अचानक बीजिंग के दौरे पर पहुंचे थे। चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार , किम ने सोंग के साथ शनिवार को अपनी बैठक के दौरान कहा कि वह तथा शी कई विषयों पर बीजिंग में ‘‘ महत्वपूर्ण आमसहमति ’’ पर पहुंचे।  सोंग ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों नेता आमसहमति पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की सुरक्षा के लिए उत्तर कोरिया के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है।      

Pardeep

Advertising