खशोगी के हत्यारों पर ‘सऊदी अरब में मुकदमा चलाया जाएगा’: सऊदी विदेश मंत्री

Saturday, Oct 27, 2018 - 05:31 PM (IST)

मनामाः  पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर रियाद के विदेश मंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए हत्या के संदिग्धों के खिलाफ सऊदी अरब में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। हत्यारों के प्रत्यर्पण की तुर्की की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रियाद के विदेश मंत्री आदिल अल-जुबेर ने यह बात कही।

बहरीन की राजधानी में एक क्षेत्रीय रक्षा फोरम में विदेश मंत्री ने कहा, "जहां तक प्रत्यर्पण का मुद्दा है, वो सऊदी नागरिक हैं। उन्हें सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया है और सऊदी अरब में जांच हो रही है और सऊदी अरब में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।"

तुर्की के राष्‍ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को सऊदी अरब के 18 नागरिकों का प्रत्यर्पण करने को कहा है, जिनके बारे में अधिकारियों ने कहा है कि वे सऊदी सरकार के एक आलोचक खशोगी की इस महीने इस्तांबुल में सऊदी अरब के महावाणिज्य दूतावास में हुई हत्या में शामिल थे।
    
 

Isha

Advertising