शुक्र है ट्रंप कि यह आपका अमरीका नहीं है : खिज्र खान

Monday, Nov 07, 2016 - 04:23 PM (IST)

न्यूयॉर्क:वर्ष 2004 में इराक में एक आत्मघाती बम हमलावर के हाथों मारे गए पाकिस्तानी मूल के एक अमरीकी मुस्लिम सैनिक के पिता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को उनके कथित विभाजनकारी विचारों के लिए आड़े हाथों लिया और संतोष व्यक्त करते हुए कहा ‘‘शुक्र है कि यह आपका अमरीका नहीं है।’’सेना के दिवंगत कैप्टन हुमायूं खान के पिता,66 वर्षीय खिज्र खान ने पहली बार खुल कर चुनाव प्रचार में उतरते हुए डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में एक भावुुक अपील की।


ट्रंप से पूछे ये सवाल
उन्होंने सवाल किया‘‘डोनाल्ड ट्रंप, क्या आपके अमरीका में मेरे बेटे कैप्टन हुमायूं खान के लिए जगह होगी? क्या आपके अमरीका में मुस्लिमों के लिए जगह होगी?क्या आपके अमरीका में लातिन अमरीकियों के लिए जगह होगी? क्या आपके अमरीका में अफ्रीकी अमरीकियों के लिए जगह होगी? क्या आपके अमरीका में एेसे किसी व्यक्ति के लिए जगह होगी जो आपकी तरह नहीं है?’’ खिज्र खान ने न्यू हैम्पशर के मैनचेस्टर में कहा ‘‘शुक्र है डोनाल्ड ट्रंप कि यह आपका अमरीका नहीं है।’’खान के भाषण पर भीड़ ने जम कर तालियां बजाईं। उन्होंने कहा‘‘...और मंगलवार को हम यह साबित करने जा रहे हैं कि अमरीका हम सबका है।’’ जुलाई में डैमोक्रेटिक नेश्नल कन्वेन्शन में दिए गए भाषण के बाद खिज्र खान खास तौर पर मुस्लिम अमरीकियों के बीच राष्ट्रीय नायक बन कर उभरे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पर करारे तंज कसने वाले खान को खासा समर्थन मिला है। 
 

Advertising