खालिदा जिया नहीं लड़ पाएंगी चुनाव

Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:10 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के महान्यायवादी महबूबी आलम ने मंगलवार को यहां कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया की आगामी आम चुनाव में चुनाव लडऩे की कोई गुंजाइश नहीं है। 

आलम ने कहा "उन्हें दोषी ठहराया गया है और मौजूदा कानून के अनुसार कोई भी दोषी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है। दोषी व्यक्ति जब तक अपनी सजा को पूरी नहीं कर लेता और उसे बरी नहीं कर दिया जाता, तब तक वह चुनाव लड़ने का हकदार नहीं है।" आलम ने यह टिप्पणी मंगलवार को उच्च न्यायालय द्वारा कायिा अनाथालय ट्रस्ट में गबन के मामले में बीएनपी अध्यक्ष बेगम खलिदा झिया की सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल करने के बाद की।  

Pardeep

Advertising